मनहर उधास को पहला गाना इत्तफाक से कैसे मिला

यादो का सिनेमायी सफर मे आप का स्वागत है,
आज बताऊगा किस तरह मनहर उधास को पहला अपना गाना इत्तफाक से मिला.. दोस्तों मनहर उधास को तो आप लोग जानते ही होगे ये मशहूर गजल गायक पंकज उधास के बड़े भाई है। ये तीन भाई है, तीनो गाते है, पंकज से छोटे भाई का नाम है निर्मल उधास, पर आज सिर्फ मनहर की बात करुगा।

साल 1969 मे एक फिल्म आयी थी, विश्वास ( Vishwas ) जिसका एक गाना बहुत मशहूर हुआ था, आपसे हमको बिछड़े हुये, एक जमाना बीत गया. ये गाना असल मे मुकेश जी ने गाया था लेकिन किसी कारण से ये गाना शूटिंग पर नहीं ले जा सकते थे | उस ज़माने मे मनहर की मुलकात कल्याणजी-आनंदजी (जो की विस्वाश फिल्म के म्यूजिक डायरेक्ट थे ) से हुई थी… उन्होंने सोचा की क्यों न ये गाना मनहर से गवाकर शूट के लिये इस्तमाल किया जाए, बाद मे मुकेश जी की आवाज डब कर लेगे, पर हुआ यु की जब गाना शूट हो गया सब लोग शूट से आ गए सब ने गाना सुना मुकेश जी ने भी सुना तो सब का कहना ये हुआ की ये गाना जेसा हे वैसा ही रहने दिया जाए तो अच्छा है, और इस पर सबसे ज्यादा जोर मुकेश जी ने दिया, वो बोले ये आवाज नई है, ओर इसने बिलकुल सही गाया है तो क्यों आप इसे हटा रहे हो। दोस्तों ये मूकेश जी का बड्डपन है देखो आप। तो इस तरह से मनहर उधास को पहला गाना मिला जो की काफी महशूर हुआ, आपसे हमको बिछड़े हुये, एक जमाना बीत गया….

आप को ये Post केसी लगी आप निचे कमेटं बॉक्स मे लिख सकते हो….
ये तीन भाई से जुडी बहुत सारी यादगार बाते “यादो का सिनेमायी सफर” मे शेयर करुगा।

धन्यवाद जय हिन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *